Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsFreshers Party at Omkaranand Institute Harshit Kataria and Anshika Chanchal Crowned Mr Miss Fresher

हर्षित मिस्टर और अंशिका मिस फ्रेशर बनी

ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में बुधवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हर्षित कटारिया को मिस्टर फ्रेशर और अंशिका चंचल को मिस फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम का उद्घाटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 6 Nov 2024 04:55 PM
share Share
Follow Us on

ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में बुधवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें हर्षित कटारिया मिस्टर फ्रेशर और अंशिका चंचल मिस फ्रेशर बनीं। मुनिकीरेती स्थित ओआईएमटी संस्थान में कम्प्यूटर सांइस विभाग की फ्रैशर पार्टी का शुभारंभ निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार राठी, प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप वेद, डीन प्रमोद उनियाल, कम्प्यूटर सांइस विभाग के विभागाध्यक्ष अनिल रणाकोटी, ने संयुक्त रूप से किया। निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार राठी ने नवआगन्तुक छात्र-छात्राओं को शिक्षण व्यवसाय के महत्व से अवगत करवाया और संस्थान की कार्य शैली एवं उपलब्धियों के बारे में बताया। डीन प्रमोद उनियाल ने कहा कि आप अपना भविष्य आईटी क्षेत्र में संवारेंगे। इसके लिए कड़ी मेहनत और लगन और अनुशासन से शिक्षा ग्रहण करनी होगी। कहा कि संस्थान के 50-60 छात्र हर साल अंतरराष्ट्रीय कम्पनियों में अपनी सेवाएं देते हैं। इसके बाद छात्रों द्वारा रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, जिसके उपरांत हर्षित कटारिया को मिस्टर फ्रेशर और अंशिका चंचल को मिस फ्रेशर चुना गया। मौके पर डॉ. संतोष डबराल, स्पर्श कुमार, नीरजा, नूपुर बिजल्वान, सरगम रावत, सौम्या गुप्ता, सौरव सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें