Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsFree Medical Camp for Senior Citizens Organized by Senior Citizens Welfare Organization and AIIMS Rishikesh

51 बुजुर्गों ने उठाया चिकित्सा शिविर का लाभ

वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने एम्स ऋषिकेश के सहयोग से शनिवार को जीवनी माई धर्मशाला में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 7 Dec 2024 04:45 PM
share Share
Follow Us on

वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने एम्स ऋषिकेश के सहयोग से शनिवार को जीवनी माई धर्मशाला में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया, जिसका उद्घाटन एम्स के जीरियाट्रिक विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी धर और संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन ने संयुक्त रूप से किया। प्रमोद जैन ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के बुजुर्गों को उनके क्षेत्र में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ. यथार्थ, डॉ. पंखुड़ी, डॉ. अनिरुद्ध, डॉ. यश शर्मा ने रोगियों का परीक्षण किया। शिविर में लाल पैथ लैब के डॉ. विजय गुप्ता के सहयोग से मरीजों के रक्त की भी जांच की गई। इसके अतिरिक्त मर्म तकनीक द्वारा डॉ. पवन कुमार एवं डॉ. नारायणी ने लोगों का निशुल्क इलाज किया। इस दौरान शिविर में 51 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मौके पर संगठन के महासचिव एसपी अग्रवाल, अरविंद जैन, सत्येंद्र शर्मा, डा. एसडी उनियाल, आलोक शर्मा, नरेश गर्ग, चन्दन सिंह, पीएन खुराना, बीके शर्मा, डीके मुद्गल, केजी गोयल, सत्य प्रकाश गुप्ता, श्याम सिंह, बीके शर्मा, ओपी मुल्तानी, दिनेश शर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें