180 लोगों ने नेत्र जांच शिविर का उठाया लाभ
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट के सहयोग से रविवार को मोहम्मदपुर देवमल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 180 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिसमें से 50...
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड सेवा एवं निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट के सहयोग से रविवार को मोहम्मदपुर देवमल में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 180 मरीजों की आंखों की जांच की गई। सलेक चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल मोहम्मदपुर, देवमल में आयोजित शिविर का शुभारंभ समाजसेवी रघुवीर सिंह विश्नोई ने किया। उन्होंने कहा कि इस शिविर का आयोजन मुख्य रूप से निर्धन एवं आश्रितों के लिए किया जा रहा है, जिसमें टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा एवं मरीजों के लिए अन्य नेत्रोपचार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इस दौरान नेत्र परीक्षण शिविर में 180 मरीजों का नेत्रोपचार किया गया और 50 मरीजों का शल्य चिकित्सा किया गया। मौके पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अपर महाप्रबंधक हर्ष कुमार जिंदल, वरिष्ठ प्रबंधक डीपी त्यागी, ओएसडी दीपक बिष्ट, सहायक प्रबंधक संजीत चौधरी, अभियंता अमल कुमार, निर्मल आई इंस्टीट्यूट की डॉ. किरण, जनसंपर्क अधिकारी वसीम खान, नेत्र सहायक कुमारी सदिया, विद्यालय के प्रधानाचार्य कोमल कुमार, वरिष्ठ अध्यापक नीरज सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।