Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsFree Eye Checkup Camp in Rajiv Nagar 80 People Examined 16 Cataract Cases Identified

राजीवनगर में 80 लोगों की हुई नेत्र जांच

राजीवनगर में राही नेत्रदान अस्पताल ने निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें 80 लोगों की आंखों की जांच की गई। 16 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए, जिन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई। नगर पालिका...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 1 March 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
राजीवनगर में 80 लोगों की हुई नेत्र जांच

राजीवनगर में शनिवार को राही नेत्रदान अस्पताल देहरादून ने निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया, जिसमें 80 लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गईं। जांच में 16 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण भी मिले। उन्हें विशेषज्ञों ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि जनसेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। अस्पताल प्रबंधन की पहल को सराहते हुए कहा कि जनहित में ऐसे आयोजन जरूरी हैं। नेत्र चिकित्सक डॉ. रीना नेगी ने कहा कि धूल-मिट्टी पड़ने से आंखों में संक्रमण पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए दुपहिया वाहन चलाते हुए चश्मा जरूर पहनें। बताया कि शिविर में 16 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले हैं। चार लोगों को आंखों की सर्जरी कराने का फैसला भी लिया गया है। उनका उपचार आयुष्मान कार्ड से निशुल्क किया जाएगा। शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, अमित कुमार, मनोज कुमार, अनुज कालर, विभा सिंह, सारिका, दीपक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें