180 लोगों ने आंखों की जांच करवाई
पूर्व सैनिक केंद्रीय संगठन द्वारा रविवार को धरमूचक में एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 180 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई। इस शिविर में दवाइयां और चश्मे भी वितरित किए गए। इस...
पूर्व सैनिक केंद्रीय संगठन की ओर से रविवार को धरमूचक में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 180 से अधिक लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइ और चश्मे वितरित किए गए। शिविर का शुभारंभ मारखम ग्रांट के उप प्रधान हरि किशोर और संगठन सचिव जनरल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मारखम ग्रांट उपप्रधान हरि किशोर ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के तहत निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। यह पूर्व सैनिक संगठन की ओर से बहुत ही अच्छी पहल है। देश में सेना ही ऐसी इकाई है, जहाँ धर्म और जाति से ऊपर उठकर सोचा जाता है। ऐसे में समाज में एकता बनाए रखने के लिए पूर्व सैनिक समय-समय पर सामाजिक और अन्य कार्यों में अपना योगदान दे रहे है। इस दौरान निशुल्क नेत्र जांच शिविर में लगभग 180 से अधिक लोगों का परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां दी गई। मौके पर रघुवीर सिंह, सुभाष पेंगवाल, जोगिंदर सिंह, संजू कुमार, अंजनी उनियाल, रीना नेगी, केशव, सूरज, ऋतिक आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।