Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsFree Dental Camp for Children Organized by Prayatan Social Organization and Seema Dental College

100 बच्चों ने उठाया दंत चिकित्सा शिविर का लाभ

प्रयत्न सामाजिक संस्था ने सीमा डेंटल कॉलेज के सहयोग से लक्ष्मण झूला प्राथमिक विद्यालय में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 100 से अधिक बच्चों के दांतों की जांच की गई। डॉ. अवनीश...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 9 May 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
100 बच्चों ने उठाया दंत चिकित्सा शिविर का लाभ

प्रयत्न सामाजिक संस्था ने सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें 100 से अधिक बच्चों के दांतों की जांच की गई। शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मण झूला में आयोजित दंत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ प्रयत्न संस्था के अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, प्रधानाचार्य लक्ष्मी बड़वाल, दंत चिकित्सक डॉ. अवनीश सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिवेन्द्र नेगी ने किया। अश्वनी गुप्ता ने कहा कि संस्था समय-समय पर इस प्रकार के जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन करती रहती है। ताकि समाज के सभी वर्गों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। शिविर में डॉ. अवनीश सिंह, डॉ. प्रतीक मुखर्जी, डॉ. दीगनांता राव, डॉ. कवीषा मित्तल, डॉ. ईशानी, डॉ. साईराम गणेश आदि ने 100 से अधिक बच्चों के दांतों की जांच की।

डॉ. अवनीश सिंह और उनकी टीम ने बच्चों को दांतों की सफाई और देखभाल से संबंधित आवश्यक जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि दिन में दो बार सुबह और रात को खाने के बाद ब्रश करना आवश्यक है। ब्रश करते समय दांतों को हल्के हाथों से साफ करना चाहिए और ज़्यादा मात्रा में पेस्ट का प्रयोग नहीं करना चाहिए। किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर तुरंत दंत चिकित्सक से सलाह लेना चाहिए। मौके पर सीमा डेंटल के चेयरमैन डा अमित गुप्ता, जितेन्द्र धाकड़, जीतू अवस्थी, अमरीश कुमार, विकास भंडारी, भारत ज्ञान अग्रवाल, संजीव वर्मा, महन्त कन्या दास, मनोज डोबरियाल, शुभम सिंघल, पूजा आर्य, राजेन्द्र नेगी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें