13 बच्चों को कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र बांटे
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुंडिया में 13 छात्रों को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के बाद डिप्लोमा प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत्त कर्नल बलबीर सिंह कब्सूडी ने किया। उन्होंने कंप्यूटर...
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुंडिया में मंगलवार को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 13 प्रशिक्षणार्थियों को डिप्लोमा प्रमाण पत्र बांटे गए। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत्त कर्नल बलबीर सिंह कब्सूडी ने किया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा और रोजगार में कंप्यूटर के महत्व एवं भविष्य की चुनौतियों की जानकारी दी। जिला पंचायत सदस्य सरदार सिंह पुंडीर, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि दशरथ सिंह पुंडीर ने शिक्षक की पहल की सराहना की। समाजसेवी बृजमोहन एवं रमेश पुंडीर ने विद्यालय विकास के लिए 51 हजार रुपए भेंट किए। एपिकल कंप्यूटर इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर कामायनी बहुगुणा ने कहा कि जब एक शिक्षक दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में बच्चों को कंप्यूटर की ट्रेनिंग दे रहे हैं, तो हमें भी इस नेक कार्य में उनका साथ देना चाहिए। बच्चे बहुत अच्छे से कंप्यूटर सीख रहे हैं इसीलिए हमारा संस्थान इन बच्चों को डिप्लोमा प्रदान कर रहा है। प्रधानाध्यापक प्रमोद चमोली ने कहा कि विद्यालय में निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें 13 बच्चों ने चार माह का प्रशिक्षण पूर्ण किया है। जबकि 40 बच्चों ने अब नए सत्र के लिए पंजीकरण कराया है। इस दौरान एपिकल कंप्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा 13 बच्चों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मौके पर संकुल समन्वयक जितेंद्र रावत, पूर्णानंद बहुगुणा, सचेंद्र चौहान, सरस्वती चमोली, अमित कुमार, फोन सिंह राणा, सोहन सिंह, उम्मेद सिंह, विमला देवी, रेशमा राणा, यशोदा देवी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।