Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsFraud Alert Young Woman Duped of 2 28 Lakhs in Work-from-Home Scam

रकम दोगुनी करने का झांसा देकर दो लाख की ठगी

श्यामपुर की एक युवती को अज्ञात ने वर्क फ्रॉम होम में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर दो लाख 28 हजार रुपये ठग लिए। रकम न मिलने पर युवती को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 13 Dec 2024 05:47 PM
share Share
Follow Us on

श्यामपुर निवासी एक युवती को अज्ञात ने वर्क फ्रॉम होम में रकम दोगुनी करने झांसा दिया। टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर पीड़िता के बैंक खातों से दो लाख 28 हजार रुपये लिए। रकम नहीं मिलने पीड़िता को धोखाधड़ी का पता लगा। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक श्यामपुर निवासी युवती ने बताया कि अज्ञात ने घर बैठे काम देने की बात कही। रकम दोगुनी करने को लेकर विश्वास में भी लिया। 17 नवंबर के इस मामले में अज्ञात ने पीड़ता के अलग-अलग बैंक खातों से दो लाख 28 हजार रूपये की रकम ली। काफी दिन बाद भी रकम नहीं मिलने पर धोखाधड़ी का अहसास हुआ। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पहचान को प्रयास तेज कर दिए हैं। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मामले में पुलिस के साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें