Four Dham Yatra Registration Issues Committee Demands Simplification from Tourism Minister यात्री पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाया जाए, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsFour Dham Yatra Registration Issues Committee Demands Simplification from Tourism Minister

यात्री पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाया जाए

चारधाम यात्रा के लिए यात्री पंजीकरण में आधार में दर्ज मोबाइल नंबर की मांग से संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति नाराज है। उन्होंने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 29 March 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
यात्री पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाया जाए

चारधाम यात्रा के लिए यात्री पंजीकरण में आधार में दर्ज मोबाइल नंबर मांगे जाने पर संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने नाराजगी जताई है। समिति के सदस्यों ने कहा कि इससे यात्री पंजीकरण प्रक्रिया कठिन हो गई है। समिति ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन देकर पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की। शनिवार को संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के सदस्यों ने देहरादून में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। समिति सदस्यों ने कहा कि चारधाम यात्रा में यात्रियों के पंजीकरण के लिए आधार कार्ड पर अंकित मोबाइल नंबर मांगा जा रहा है, जिसमें ओटीपी को तुरंत बताकर ही यात्रियों का पंजीकरण हो रहा है। ऐसे में यात्रियों के पंजीकरण में काफी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में अधिकांश यात्री ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं, उनको इन सब बातों का ज्ञान भी नहीं होता है। इसलिए यात्री पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के तहत चारधाम यात्रा संचालित करने वाली परिवहन कंपनियां रजिस्टर्ड हुई हैं, लेकिन यात्री जब यात्रा पोर्टल खोलते हैं तो उसमें छोटे छोटे एजेंटो का नाम तो अंकित दिखता है, लेकिन समिति से जुड़ी कंपनियों के नाम नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में परिवहन संस्थाएं सीधे यात्रा बुकिंग से वंचित रह जाती हैं। यात्रा पोर्टल पर समिति से जुड़ी परिवहन कंपनियों के नाम दर्ज करवाएं जाएं। मौके पर टीजीएमओ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, यातायात के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज ध्यानी, संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष भूपाल सिंह, उपाध्यक्ष बलवीर सिंह रौतेला, जीएमओ के अनिल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।