Former Minister Premchand Agarwal Praises CM Dhami for Renaming Places in Uttarakhand गुलामी की झलक वाले नामों को बदलने का निर्णय ऐतिहासिक, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsFormer Minister Premchand Agarwal Praises CM Dhami for Renaming Places in Uttarakhand

गुलामी की झलक वाले नामों को बदलने का निर्णय ऐतिहासिक

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड में कुछ स्थानों के नाम बदलने के निर्णय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसे ऐतिहासिक और जन भावनाओं का सम्मान करने वाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 2 April 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
गुलामी की झलक वाले नामों को बदलने का निर्णय ऐतिहासिक

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड के कुछ जगहों के नाम बदले जाने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि गुलामी की झलक दर्शाने वाले प्रतीकों का नाम बदलना उचित और ऐतिहासिक निर्णय है। पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जनपद देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन करने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि जन भावनाओं को देखते हुए उठाया गया कदम सराहनीय है। उन्होंने ऐतिहासिक फैसले के लिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्णय स्वागतयोग्य है। जिन नामों में परिवर्तन किया गया है उनमें गुलामी की झलक दिखाई देती थी। नाम परिवर्तन के बाद देवभूमि का स्वरूप बना रहेगा और यहां की जनभावनाओं की भी हिफाजत होगी। कहा कि उत्तराखंड हमारी वीरों की भूमि है, यहां अनेक वीरांगनाएं पैदा हुईं। नवरात्रि के दौरान लिया गए फैसला फलदाई होगा। इससे राज्य की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से राज्य के शहीदों, वीरांगनाओं तथा यहां के महापुरुषों की स्मृति में भी सड़क, स्थान और क्षेत्र का नाम रखने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।