Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsFormer Education Minister Honors Newly Elected Mayor and Councillors in Doiwala

भाजपा के मजबूत संगठन से मिली जीत: डॉ. निशंक

पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने डोईवाला के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और सभासदों को सम्मानित किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से केंद्र और राज्य सरकार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 1 Feb 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा के मजबूत संगठन से मिली जीत:  डॉ. निशंक

पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को डोईवाला नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और सभासदों को माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा को मजबूत संगठन से बड़ी जीत मिली है। ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित नुन्नावाला में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और सभासदों को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भाजपा के मजबूत संगठन से ही जीत सुनिश्चित हुई है। केंद्र और राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिला है और यही कारण है कि चुनाव में जनता ने भाजपा पर भरोसा जताकर नगर पालिका में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में चुनाव मे अपनी मोहर लगाई है। नगर पालिका में भी भाजपा का बोर्ड बनेगा, जिससे ट्रिपल इंजन सरकार का फायदा सीधे जनता को मिलेगा।

नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि चुनाव संपन्न हो चुके हैं, हम सभी नगर के लोग एक हैं। सबको साथ लेकर नगर की बेहतरी के लिए काम किया जाएगा। मौके पर पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सैनी, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, ईश्वर रोथान, अवतार सिंह सैनी, विनीत मनवाल, राकेश डोभाल, मुन्ना सिंह चौहान, संतोषी बहुगुणा सुरेश सैनी, सुरेंद्र लोधी, नितिन बर्तवाल, हिमांशु राणा, प्रकाश कोठारी, शैलेंद्र कौर आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें