Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsForest Worker Attacked for Preventing Illegal Dumping in Reserved Forest Area

वनकर्मी को पीटा, तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

नरेंद्रनगर वन प्रभाग के क्यार्की क्षेत्र में एक वनकर्मी पर दबंगों ने हमला किया जब उन्होंने आरक्षित वन क्षेत्र में मलबा डालने से रोका। घटना में वनकर्मी को चोटें आईं और उन्हें जान से मारने की धमकी भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 13 Jan 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on

नरेंद्रनगर वन प्रभाग के क्यार्की क्षेत्र में आरक्षित वन क्षेत्र में मलबा डालने से रोकना एक वनकर्मी को भारी पड़ गया। दबंगों ने वनकर्मी से मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुनिकीरेती थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक, शिवपुरी रेंज के वनकर्मी पंकज भट्ट ने तहरीर देकर बताया कि वह 12 जनवरी को दोपहर करीब एक बजे दैनिक गश्त कर रहे थे। क्यार्की वन क्षेत्र में जेसीबी से मलबा गिराया जा रहा था। आरक्षित वन क्षेत्र में यह मलबा गिरता देख उन्होंने पूछताछ की तो मौके पर मौजूद तीन लोग हाथपाई पर उतर आए। उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने मारपीट कर दी। इस कारण उन्हें चोट आई है। मोबाइल भी दबंगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि हरेंद्र सिंह, उमेश सिंह और सुरजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ को प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें