मिलावट के शक में पांच खाद्य पदार्थों के सेंपल लिए
होली पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर दूध, मावा, पनीर, दही और मिठाई के सैंपल लिए गए। नमूनों को जांच...
होली पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग मिलावटखोरों के खिलाफ हरकत में आ गया है। विभागीय टीम ने शनिवार को ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई प्रतिष्ठानों से टीम ने दूध समेत पांच खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। अचानक चली चेकिंग से खाद्य प्रतिष्ठानों के संचालकों में हड़कंप की स्थिति दिखी। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष सिंह की अगुवाई में विभागीय टीम ने शहर और सटे ग्रामीण इलाकों में आधा दर्जन से ज्यादा प्रतिष्ठानों की चेकिंग की। इनमें प्रतिष्ठानों से मिलावट के शक के आधार पर मावा, पनीर, दूध, दही और मिठाई का सैंपल लिया गया। संचालकों को साफ-सफाई रखने, ताजा सामान की बिक्री करने, खाद्य पदार्थों को ढककर रखने और पक्के बिल पर ही मावा और पनीर बनाने के निर्देश भी दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सैंपल को जांच के लिए विभागीय प्रयोगशाला में भेजा गया है। जांच में यह नमूने फेल होते हैं तो संबंधित संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टीम में वरिष्ठ खाद सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, संजय तिवारी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।