Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsFood Safety Department Conducts Surprise Checks in Raiwala Samples Collected

रायवाला में सात खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए

खाद्य संरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को रायवाला और आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पनीर सहित सात खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए और जांच के लिए भेजे गए। अधिकारियों ने कहा कि यदि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 21 Oct 2024 06:20 PM
share Share
Follow Us on

खाद्य संरक्षा विभाग की टीम सोमवार को रायवाला और आसपास क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने पनीर समेत सात खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। औचक कार्रवाई से डेरी और अन्य खाद्य पदार्थ संचालकों में दिनभर हड़कंप मच रहा। सोमवार को खाद्य संरक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह की अगुवाई में चेकिंग अभियान चला। इसमें रायवाला, छिद्दरवाला और प्रतीतनगर चेकिंग की गई। टीम ने पनीर, मिक्स मसाला, देगी मिर्च, सिंथेटिक विनेगर, ग्रीन चिल्ली सॉस और बेसन का नमूना लिया। खाद्य संरक्षा अधिकारी ने बताया कि नमूनों को जांच के लिए विभागीय प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजा गया है। बताया कि जांच में कोई सैंपल फेल होता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि चेकिंग में होटल-ढाबा संचालकों को साफ-सफाई के निर्देश भी दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें