एक घंटा देरी से पहुंची मुंबई की फ्लाइट
कोहरे के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विमानों का शेड्यूल प्रभावित हुआ है। एयर इंडिया की मुंबई की उड़ान एक घंटे की देरी से पहुंची, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि कोहरे के...
Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 20 Nov 2024 06:05 PM
कोहरे की वजह से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विमानों का शेड्यूल गड़बड़ा गया है। बुधवार को एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की मुंबई फ्लाइट एक घंटे देरी से पहुंची, जिससे सवार यात्रियों का दिक्कतें पेश आईं। विमान को दिन में 2:20 पर लैंड होना था, लेकिन वह 3:08 बजे पहुंचा। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि मैदानी इलाकों में इन दिनों कोहरा छा रहा है, जिसके चलते विमानों के आवागमन में देरी की समस्या पैदा हो रही है। मालूम हो कि, एयरपोर्ट देश के विभिन्न राज्यों से 22 विमान पहुंचते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।