एयरपोर्ट पर गड़बड़ाया विमानों का समय
कोहरे और धुंध के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी हो रही है। गुरुवार को विभिन्न शहरों से आने वाली पांच उड़ानें एक-एक घंटे की देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना...
कोहरे और धुंध की वजह से उड़ानों पर असर पड़ने लगा है। गुरुवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचने वाली पांच उड़ानें करीब एक-एक घंटे की देरी से पहुंची, जिससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर गुरुवार को मुंबई से दोपहर 2:20 बजे की फ्लाइट अपरान्ह 3:11 बजे पहुंची। एलाइंस एयर की अमृतसर फ्लाइट भी 2:45 की जगह अपरान्ह 3:18 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुई। एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट 2:45 पर न पहुंचकर अपरान्ह 3:44 बजे पहुंची। यही स्थिति बेंगलुरु की फ्लाइट की भी रही। दोपहर 2:55 बजे के बजाय यह फ्लाइट एयरपोर्ट पर शाम 4:13 बजे आई। इंडिगो की लखनऊ की 3:55 बजे की फ्लाइट शाम 5:02 बजे आई। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि सर्दी में आमतौर पर विमानों का शेड्यूल प्रभावित होता है। दिल्ली और कई राज्यों में इन दिनों धुंध बढ़ी है, जिसकी वजह से उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।