Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsFive flights arrived at Jollygrant Airport

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची पांच फ्लाइटें

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर तक दिल्ली, पंतनगर व लखनऊ से पांच फ्लाइटें पहुंची। जिसमें कुल 143 यात्री आए और 168 यात्री यहां से गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 16 June 2020 03:51 PM
share Share
Follow Us on

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर तक दिल्ली, पंतनगर व लखनऊ से पांच फ्लाइटें पहुंची। जिसमें कुल 143 यात्री आए और 168 यात्री यहां से गए हैं।

मंगलवार को एयर इंडिया की फ्लाइट सुबह 7.20 पर दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट 29 यात्रियों को लेकर पहुंची। उसके 20 मिनट बाद यह फ्लाइट एक यात्री को लेकर पंतनगर चली गई। इसके बाद 10.20 पर एयर इंडिया की फ्लाइट पंतनगर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट 4 यात्री को लेकर पहुंची और 15 मिनट बाद 32 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ी। सुबह 9 बजे स्पाइस जेट की फ्लाइट दिल्ली से 44 यात्रियों को लेकर जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंची और 20 मिनट बाद 44 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भर गई। दोपहर 1 बजे इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से 55 यात्रियों को लेकर जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरी और 91 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भरी। शाम चार बजे इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ से 11 यात्रियों को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट पर तैनात चिकित्सकीय टीम ने इन सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की, जिसके बाद इन्हें जीएमवीएन की बसों से क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें