Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsFirst Year Crisis on admission of 734 new students

प्रथम वर्ष: 734 नए छात्रों के प्रवेश पर संकट

पीजी कॉलेज में सीमित सीटे बनी परेशानी पीजी कॉलेज में सीमित सीटे बनी परेशानी पीजी कॉलेज में सीमित सीटे बनी परेशानी पीजी कॉलेज में सीमित सीटे बनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 24 Oct 2020 11:51 PM
share Share
Follow Us on

पीजी कॉलेज में सीमित सीटे बनी परेशानी

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता

पीजी कॉलेज ऋषिकेश में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय उत्तराखंड का कैंपस खुलने के बाद भी प्रथम वर्ष के 734 नवागंतुक छात्र प्रवेश से वंचित रहेंगे। यानी कि उक्त छात्रों को शहर से बाहर अन्य कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए जद्दोजहद करनी होगी।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश में नए शिक्षण सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रवेश मेरिट लिस्ट के आधार पर हो रहा है। बीए प्रथम वर्ष की दो मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी है, जिसमें पहले 320 और दूसरे में 152 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया।

अब बीए प्रथम वर्ष में 240 सीटें शेष रह गई हैं, जबकि प्रवेश के लिए 1039 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऐसे में बीए प्रथम वर्ष 327 नए विद्यार्थियों के प्रवेश पर तलवार लटक सकती है। कमोवेश यही हाल बीकॉम प्रथम वर्ष का है। बीकॉम प्रथम वर्ष में कुल 264 सीटे हैं। जबकि ऑनलाइन आवेदन 671 मिले हैं। उक्त संकाय में प्रवेश के लिए पहली मैरिट लिस्ट जारी की गई, जिसमें 155 छात्र-छात्राओं को बारहवीं में सर्वाधिक अंक के आधार पर प्रवेश मिल गया। अब 109 सीटें खाली रह गई हैं। आवेदन की स्थिति और सीमित सीट के चलते बीकॉम प्रथमवर्ष 407 नए छात्रों को प्रवेश नहीं मिलेगा। कालेज प्रशासन का दावा है कि ऑनलाइन आवेदन सीटों से अधिक होने के बाद भी अंतिम समय में कई सीटें खाली रह जाती है। जिससे नए छात्रों को प्रवेश के लिए अवसर मिलता है।

बीएससी में 162 सीटें खाली

ऋषिकेश। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएससी गणित में 176 सीटें हैं। ऑनलाइन आवेदन 371 हैं, जिसमें पहली मैरिट लिस्ट में 106 छात्रों को प्रथम वर्ष में प्रवेश मिला है। अब 70 सीटें खाली रह गई है। बीएससी बॉयो में भी 176 सीटें हें। मैरिट लिस्ट के आधार पर प्रथम वर्ष में 84 स्टूडेंड को प्रवेश मिल चुका है। 92 सीट खाली हैं। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 264 हैं।

इनकी सुनिए

कॉलेज प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि एक भी नया छात्र प्रवेश से वंचित नहीं रहे। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय उत्तराखंड के कुलपति को तीनों संकाय में सीटे बढ़ाने के बाबत पत्र प्रेषित कर चुके हैं।

डा. दयाधर दीक्षित, प्रवेश प्रभारी पीजी कॉलेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें