Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsFirst Robotic Bariatric Surgery at AIIMS Rishikesh Patient Loses 10 kg

एम्स ऋषिकेश में रोबोटिक विधि से पहला बैरिएट्रिक ऑपरेशन

एम्स ऋषिकेश में पहली बार रोबोटिक विधि से बैरिएट्रिक सर्जरी की गई। 51 वर्षीय महिला, जो मोटापे, हाई ब्लड प्रेशर और थायराइड से जूझ रही थी, का वजन 110 किलोग्राम था। सर्जरी के बाद उसका वजन 10 किलो कम हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 25 Nov 2024 06:01 PM
share Share
Follow Us on

एम्स ऋषिकेश में रोबोटिक विधि से पहली बैरिएट्रिक सर्जरी हुई है। यह सर्जरी संस्थान के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने की है। सहारनपुर की 51 वर्षीय महिला हाई ब्लड प्रेशर, जोड़ों का दर्द और थायराइड की समस्या से जूझ रही थी। ऑपरेशन के बाद महिला रोगी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सर्जरी करने वाले गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के सर्जन डॉ. लोकेश अरोड़ा ने बताया कि 51 वर्षीय महिला जिसका वजन 110 किलोग्राम था, वह मोटापे से संबंधित बीमारियों के साथ ही हाई ब्लड प्रेशर, जोड़ों का दर्द और थायराइड की समस्या से जूझ रही थी। रोगी पहले जनरल मेडिसिन की ओपीडी में आई थीं। जहां से विभिन्न जांचों के आधार पर इस बीमारी का पता लगा और फिर सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग ने रोगी का रोबोटिक रॉक्स-एन-वाई गैस्ट्रिक बाईपास (रोबोटिक बैरिएट्रिक ऑपरेशन) करने का निर्णय लिया। डॉ. लोकेश ने बताया कि यह जटिल सर्जरी लगभग पांच घंटे तक चली। इस सर्जरी के बाद रोगी का वजन अब 10 किलो कम हो गया। रोगी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि कि बैरिएट्रिक ऑपरेशन शरीर का वजन कम करने के लिए किया जाने वाला एक जटिल ऑपरेशन है। यह उन्नत तकनीक की सर्जरी होती है जिसमें रिकवरी तेजी से होती है और शरीर में निशान भी नजर नहीं आते हैं। सर्जरी की यह प्रक्रिया उन व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो अपने शरीर का वजन कम करने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय करते हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है। मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित गुप्ता ने मोटापे की वजह से लीवर खराब होने की शिकायत में बैरिएट्रिक सर्जरी को कारगर बताया। उन्होंने कहा कि मोटापे की वजह से लीवर में चर्बी जमा हो जाती है। सर्जरी से चर्बी को जमा होने से रोका जा सकता है। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. नीरज यादव, डॉ. अजहररुद्दीन, डॉ. मृदुल धर, डॉ. उन्नीकृष्णन, डॉ. दीपक एवं मोहित, सुरेश, दीप, रितेश, योगेश, आकाश शामिल रहे। गौरतलब है कि ओबेसिटी एवं मेटाबोलिक हेल्थ की ओपीडी प्रत्येक शनिवार को सुबह 9 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक चलती है। इस ओपीडी में सभी विभाग के डॉक्टर्स उपलब्ध रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें