शॉर्ट सर्किट से छत पर लगे मोबाइल टावर पर लगी आग
श्यामपुर में शॉर्ट सर्किट से एक कॉम्प्लेक्स की छत पर लगे एक मोबाइल टावर में अचानक आग लग गई। इससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस...
ऋषिकेश। संवाददाता
श्यामपुर में शॉर्ट सर्किट से एक कॉम्प्लेक्स की छत पर लगे एक मोबाइल टावर में अचानक आग लग गई। इससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।
श्यामपुर चौकी प्रभारी शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि श्यामपुर रेलवे फाटक के समीप खदरी रोड स्थित आदित्य कॉम्प्लेक्स की छत पर लगे मोबाइल टावर के जनरेटर समेत अन्य मशीनी उपकरणों में दोपहर करीब 4 बजे अचानक आग लग गई। आग के कारण टावर से निकल रहे धुएं को आसमान में देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन दल की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की। चौकी प्रभारी ने बताया कि मशीनी उपकरणों के अलावा कोई हानि होने की सूचना नहीं है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं, मोबाइल टावर में आग लगने के कारण स्थानीय मोबाइल उपभोक्ताओं को नेटवर्क संबंधी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। अग्निशमन प्रभारी बीरबल ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।