Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsFire Breaks Out in IDBI Bank Generator No Damage Reported

बैंक के जनरेटर में आग लगने से मचा हड़कंप

आईडीबीआई बैंक की डोईवाला शाखा के जनरेटर में अचानक आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में बैंक को कोई नुकसान नहीं हुआ। माना जा रहा है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 5 Feb 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
बैंक के जनरेटर में आग लगने से मचा हड़कंप

आईडीबीआई बैंक डोईवाला शाखा के जनरेटर में अचानक आग लग गई। जिससे बैंक व आसपास क्षेत्र में अफरातरफरी का माहौल बन गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचे आग पर काबू पाया। बुधवार दोपहर ऋषिकेश रोड स्थित आईडीबीआई बैंक की डोईवाला शाखा के जनरेटर से क्षेत्र के कुछ लोगों को धुंआ उठता दिखा। इससे पहले कुछ समझ में आता जनरेटर जलने लगा। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। कुछ देर बाद आग पर काबू भी पा लिया गया। घटना में बैंक को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि समीप की एक मिठाई की दुकान में वेल्डिंग का काम हो रहा है, जिससे चिंगारियां निकलकर जनरेटर तक पहुंची और आग लग गई। प्रभारी निरीक्षक विनोद गोसाईं ने बताया कि मामले का संज्ञान लेकर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें