Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशFarmers Protest Against Illegal Mining in India - Demand Action and Fair Sugar Prices

नियमों के विपरित खनन पर प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने खनन मानकों के उल्लंघन पर नाराजगी जताई है। डोईवाला में प्रदर्शन करते हुए, सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर खनन पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सुसवा नदी में अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 18 Nov 2024 05:45 PM
share Share

निर्धारित मानकों से ज्यादा खनन किए जाने पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने नाराजगी जताई है। इसके विरोध में यूनियन सदस्यों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंप खनन पर रोक लगाने की मांग की। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा के नेतृत्व में डोईवाला एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। उसके बाद कार्यालय में ज्ञापन दिया। सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि सुसवा नदी में खनन कारोबारी नियमों को ताक पर रखकर बड़ी-बड़ी मशीनों से खनन कर रहे हैं और भारी भरकम ट्रकों से खनन सामग्री निकाल रहे हैं। जिससे क्षेत्र का वाटर लेवल नीचे जाएगा और किसानों को खेती के लिए ग्राउंडवाटर उपलब्ध नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि भारी भरकम मशीनों से नियमों के विपरित ज्यादा गहरी खुदाई की जा रही है। दूसरी ओर बड़े-बड़े ट्रक खनन सामग्री लेकर जा रहे हैं। जिससे क्षेत्र की सड़कें भी टूट रही हैं और पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। ऐसे में क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या बढ़ रही है। उन्होंने मानकों के विपरित हो रहे खनन पर अभिलंब रोक लगाई जाने की मांग की। इसके अलावा इस वर्ष गन्ने का मूल्य₹ 500 प्रति कुंतल किए जाने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें