इस साल चार बार मिल चुकी बम की फर्जी सूचना
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इस साल बम होने की फर्जी सूचना का यह चौथा मामला है। पहले तीन मामले अक्तूबर में 'एक्स' के माध्यम से हुए थे। हाल ही में ई-मेल के जरिए बम की धमकी दी गई थी। पुलिस मामले की जांच कर...
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बम होने की फर्जी सूचना का इस साल यह चौथा मामला है। इससे पहले अक्तूबर में तीन बार इस तरह की फर्जी सूचना ‘एक्स के माध्यम से एयरपोर्ट प्रशासन को मिल चुकी है। पूर्व में विमान में बम की सूचना मिली थी। हालांकि, इस बार ई-मेल के माध्यम से और एयरपोर्ट स्थित शौचालय में बम की फर्जी सूचना मिली थी। 15 अक्तूबर को भी फ्लाइट में बम की फर्जी सूचना पर सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट की शिकायत पर डोईवाला कोतवाली पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है। अभी तक पुलिस यह तक पता नहीं लगा पाई है कि आखिर धमकी देने वाला अज्ञात था कौन? करीब दो महीने बाद भी पुलिस की तफ्तीश ही जारी है, जिसमें पुलिस की साइबर सेल तक की मदद ली जा रही है। इससे पहले भी कई बार फ्लाइट में ही बम की फर्जी सूचना एयरपोर्ट प्रशासन को मिल चुकी है। तीन महीने में यह पहला मामला है, जिसमें अब ई-मेल से एयरपोर्ट में ही बम की फर्जी सूचना दी गई है, क्योंकि इससे पहले एक्स पर यह धमकी दी गई थी।
...................
कब-कब मिली धमकियां
-15 अक्तूबर को एलायंस एयर की फ्लाइट में ‘एक्स पर बम होने की फर्जी सूचना मिली। टर्मिनल से तीन किमी दूर फ्लाइट से 32 यात्रियों को उतारा गया। चेकिंग में नहीं मिला विस्फोटक पदार्थ।
-23 अक्तूबर को इंडिगो एयरलाइंस की पुणे से देहरादून की फ्लाइट में बम की सूचना मिली। यह फर्जी सूचना भी ‘एक्स के माध्यम से ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट प्रशासन को मिली। फ्लाइट में सवार 183 यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। जांच में कोई बम विमान में नहीं मिला।
-29 अक्तूबर को इंडिगो की दो अलग-अलग शहरों की फ्लाइट में बम होने की फर्जी सूचना ‘एक्स पर ही मिली। विमानों की तलाशी में जांच एजेंसियों को किसी तरह का कोई बम नहीं मिला।
-09 दिसंबर को एयरपोर्ट निदेशक को ई-मेल के माध्यम से एयरपोर्ट में बम होने की सूचना मिली। एहतियातन एयरपोर्ट को खाली कराया गया। घंटेभर के तलाशी अभियान में नहीं मिला कोई विस्फोटक पदार्थ।
...................
-फ्लाइट में बम की सूचना से संबंधित मामला अक्तूबर में कोतवाली में पंजीकृत किया था। इसकी गहन जांच कराई जा रही है। इसमें अभी अज्ञात की पहचान नहीं हो पाई है। साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
विनोद गुसाईं, कोतवाल, डोईवाला
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।