काशीपुर का कच्ची शराब का तस्कर गिरफ्तार
काशीपुर से ऋषिकेश लाई जा रही कच्ची शराब की 156 लीटर की खेप आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी। आरोपी मौके से भाग गया, लेकिन बाद में सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। टीम ने शराब तस्करी को रोकने के लिए...
काशीपुर से तस्करी कर ऋषिकेश लाई जा रही कच्ची शराब की खेप आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग में पकड़ ली। मनसा देवी में तलाशी के दौरान टीम को कार से 156 लीटर कच्ची शराब प्लास्टिक के 104 पाउच में बरामद हुई। चेकिंग के दौरान आरोपी टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। भोर में हुई इस कार्रवाई में आरोपी की धरपकड़ को टीम ने जंगल और आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया, जिसमें बामुश्किल दोपहर में आरोपी सुखविंदर सिंह निवासी काशीपुर, ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर लिया गया। निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि कच्ची और शराब की अवैध तस्करी को रोकने के लिए विभागीय टीम लगातार क्षेत्र में सक्रिय है। टीम में आबकारी एसआई पान सिंह राणा, आशीष प्रकाश, अर्जुन सिंह, राकेश सिंह, हेमंत सिंह, अंकित कुमार शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।