Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsExcise Team Seizes 156 Liters of Illicit Liquor in Rishikesh Arrests Smuggler

काशीपुर का कच्ची शराब का तस्कर गिरफ्तार

काशीपुर से ऋषिकेश लाई जा रही कच्ची शराब की 156 लीटर की खेप आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी। आरोपी मौके से भाग गया, लेकिन बाद में सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। टीम ने शराब तस्करी को रोकने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 17 Jan 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on

काशीपुर से तस्करी कर ऋषिकेश लाई जा रही कच्ची शराब की खेप आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग में पकड़ ली। मनसा देवी में तलाशी के दौरान टीम को कार से 156 लीटर कच्ची शराब प्लास्टिक के 104 पाउच में बरामद हुई। चेकिंग के दौरान आरोपी टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। भोर में हुई इस कार्रवाई में आरोपी की धरपकड़ को टीम ने जंगल और आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया, जिसमें बामुश्किल दोपहर में आरोपी सुखविंदर सिंह निवासी काशीपुर, ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर लिया गया। निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि कच्ची और शराब की अवैध तस्करी को रोकने के लिए विभागीय टीम लगातार क्षेत्र में सक्रिय है। टीम में आबकारी एसआई पान सिंह राणा, आशीष प्रकाश, अर्जुन सिंह, राकेश सिंह, हेमंत सिंह, अंकित कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें