Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsEx-Soldiers Protest Against Deadly Attack in Shyampur Demand Strict Action

पूर्व सैनिक पर जानलेवा हमले के विरोध में प्रदर्शन

श्यामपुर में पूर्व सैनिक आशीष रावत पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ यूकेडी कार्यकर्ताओं और पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कोतवाली में जाकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 16 March 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व सैनिक पर जानलेवा हमले के विरोध में प्रदर्शन

श्यामपुर में पूर्व सैनिक पर हुए जानलेवा हमले को लेकर रविवार को यूकेडी कार्यकर्ताओं और पूर्व सैनिकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कोतवाली में प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। घंटेभर तक चले हंगामे के बीच पुलिस ने बामुश्किल आक्रोशित कार्यकर्ताओं और पूर्व सैनिकों को समझाया। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई की जानकारी भी दी, जिसके बाद उनका गुस्सा शांत हुआ। रविवार दोपहर करीब 12 बजे यूकेडी कार्यकर्ता और पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पूर्व सैनिक आशीष रावत के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में जाने का प्रयास किया। इसीबीच पुलिस ने कार्यकर्ताओं और पूर्व सैनिकों को कोतवाली के गेट पर ही उन्हें रोक दिया। घटना को शर्मनाक बताते हुए उन्होंने संलिप्त आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में उनकी पुलिसकर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। समझाने के बावजूद नहीं मानने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया। दोपहर करीब एक बजे आक्रोशित कार्यकर्ताओं और पूर्व सैनिकों का एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया से मिला। उन्होंने घटनाक्रम में पुलिस कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी। पूर्व में दोनों पक्षों के विवाद से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को भी साझा किया। बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित कार्यकर्ता और पूर्व सैनिकों का गुस्सा शांत हुआ।

पूर्व सैनिक संगठन ने सौंपा ज्ञापन

रविवार को कोतवाली में प्रदर्शन के बीच गौरव सेनानी पूर्व सैनिक व पूर्व अर्द्धसैनिक एसोसिएशन के सदस्य भी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने श्यामपुर के भल्लाफार्म की घटना का जिक्र किया। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया से मुलाकात इस घटना पर कड़ा आक्रोश भी जाहिर किया। पूर्व सैनिक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस बाबत उन्होंने कोतवाल को ज्ञापन भी सौंपा। संगठन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा, मनवर सिंह रौथाण, गिरिश जोशी, कुशाल परिहार, विजय भट्ट, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

यह था जानलेवा हमले का मामला

श्यामपुर स्थित भल्लाफार्म में 14 मार्च को होली के दिन पूर्व सैनिक आशीष रावत पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया था। उन्हें घर के भीतर से घसीटकर बाहर लाकर पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। मामले में पूर्व सैनिक की पत्नी ममता रावत की तहरीर पर पुलिस ने रवीश दीक्षित, ममता दीक्षित, तरुण सभी निवासी भल्लाफार्म, श्यामपुर, ऋषिकेश, माधवी और अमृत बलौरी निवासी ग्राम भवानीपुर, कुंडा, जसपुर, उधमसिंहनगर व अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बीते शनिवार को पुलिस ने पांचों आरोपियों भी कर लिया था। श्यामपुर चौकी प्रभारी ओमवीर चौधरी ने बताया कि रविवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें