Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशEncroachment will be removed from the highway edge in Rishikesh today

ऋषिकेश में हाईवे किनारे से आज हटेगा अतिक्रमण

एनएच ने शुक्रवार तक स्वयं कब्जे हटाने का दिया था समय एनएच ने शुक्रवार तक स्वयं कब्जे हटाने का दिया था समय एनएच ने शुक्रवार तक स्वयं कब्जे हटाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 29 Jan 2021 06:10 PM
share Share

एनएच चौड़ीकरण का चल रहा है काम

शुक्रवार तक कब्जा हटाने के दिए थे नोटिस

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता

चंद्रभागा पुल से ब्रह्मपुरी तक हाईवे का विस्तारीकरण का कार्य हो रहा है। निर्माण कार्य में अड़चन बन रहे कई अवैध कब्जे हट चुके हैं। जो कब्जे रह गए उन्हें खुद हटाने के लिए कब्जाधारियों को शुक्रवार तक की मोहलत दी गई है। अब शनिवार से अवैध कब्जों को हटाया जाएगा।

कनिष्ठ सहायक अभियंता मोहम्मद खालिद ने बताया कि चंद्रभागा पुल से ब्रह्मपुरी तक हाईवे चौड़ीकरण हो रहा है। 228.40 मीटर लंबे हिस्से से ज्यादातर अवैध निर्माण ध्वस्त हो गए हैं। बताया कि चंद्रभागा पुल के बाद दो आश्रमों का अतिक्रमण चौड़ीकरण में बाधक बना है। उसे चिह्नित कर आश्रम संचालकों को इसे हटाने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया था। नोटिस का समय पूरा हो गया है। ऐसे में अब शनिवार को एनएच श्रीनगर की जेसीबी मशीन से अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

राष्ट्रीय राजमार्ग खंड श्रीनगर गढ़वाल का चंद्रभागा पुल से ब्रह्मपुरी तक डबल लेन मार्ग निर्माण प्रस्तावित है। इस पर कार्य चल रहा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक अप्रैल तक चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। उसके बाद हाईवे पर आवाजाही सुचारू होगी और लोगों को जाम से निजात मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें