Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsEmergency Helicopter Ambulance Transfers High-Risk Pregnant Woman to AIIMS Rishikesh

हेली एंबुलेंस से प्रसूता पहुंची एम्स ऋषिकेश

एम्स ऋषिकेश की हेली एम्बुलेंस ने उत्तरकाशी के जोशियाड़ा से एक हाईरिस्क प्रसूता को एम्स पहुंचाया। चिकित्सा टीम ने सफलतापूर्वक सर्जरी कर प्रसव कराया। जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं और महिला को डिस्चार्ज के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 16 Dec 2024 07:52 PM
share Share
Follow Us on

एम्स ऋषिकेश से संचालित हेली एम्बुलेंस से उत्तरकाशी के जोशियाड़ा से एक प्रसूता को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां प्रसूति विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने हाईरिस्क सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देकर प्रसव कराया। चिकित्सकों ने बताया कि जच्चा-बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। हाईरिस्क सर्जरी के चलते महिला को कुछ दिन रिकवरी के बाद डिस्चार्ज किया जाएगा। प्रसूति विभाग की विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. ओम कुमारी ने बताया कि उक्त क्षेत्र में महिला को दी जाने वाली शल्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं थी, लिहाजा उन्हें एम्स के लिए रेफर किया गया। हेली एंबुलेंस में प्रसूति विभाग की डॉ. ओम कुमारी और ट्रॉमा एसएनओ अखिलेश उनियाल टीम के आब्जर्वेशन में महिला को एम्स लाया गया। एम्स की हेली एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि एम्स द्वारा संचालित राज्य सरकार द्वारा समर्थित यह हेली इमरजेंसी सेवा गंभीर मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से निशुल्क है। इस हेली एंबुलेंस सेवा को सूबे के सभी 13 जिलों के आपदा प्रबंधन कार्यालयों के माध्यम से एम्स के हेली एंबुलेंस कंट्रोल रूम जोड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें