100 लोगों की विद्युत समस्या निस्तारित
रानीपोखरी ग्राम पंचायत में गुरुवार को विद्युत विभाग ने जनसुनवाई कैम्प आयोजित किया, जिसमें 100 से अधिक लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। ग्राम प्रधान सुधीर रतूडी के प्रयास से यह कैम्प लगाया गया...
रानीपोखरी ग्राम पंचायत घर में गुरुवार को विद्युत विभाग ने जनसुनवाई कैम्प आयोजित किया, जिसमें 100 से अधिक लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। रानीपोखरी में ग्राम प्रधान सुधीर रतूडी के प्रयास से विद्युत विभाग द्वारा विशेष कैम्प लगाया गया, जिसमें विभाग के अधिशासी अभियंता इम्तियाज अहमद ने क्षेत्र के लोगों की विद्युत संबंधित समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि विभाग का उद्देश्य हर उपभोक्ता की समस्या का निस्तारण करना है। उपभोक्ता कैम्प के अलावा भी अपनी विद्युत संबंधी समस्या को लेकर कार्यालय में आ सकते हैं। जहां शीघ्र ही उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने इस कैम्प को अहम बताते हुए कहा कि इस कैम्प से आमजन को बड़ी राहत मिली है। प्रयास है कि महीने में दो बार कैम्प लगवाया जाएगा। कहा कि कैंप में 100 से अधिक लोगों की विद्युत संबंधित समस्या को मौके पर ही निस्तारित किया गया। मौके पर एसडीओ मदन मोहन बहुगुणा, स्थानीय निवासी विनोद रावत, पंकज नेगी, संदीप जयसवाल, पुष्पराज बहुगुणा, बंटी, संजय कृशाली, प्रेम किशोर भट्ट, गुरु प्रसाद पैन्यूली, टेक्सी यूनियन के अध्यक्ष महेंद्र भारती आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।