Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsElections for Doiwala Multi-Purpose Farmer Service Cooperative Committee Scheduled for February 24

तेलीवाला और बुल्लावाला में चुनाव होगा

डोईवाला बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति के संचालक मंडल के 11 सदस्यों के चुनाव 24 फरवरी को होंगे। मंगलवार को तीन दावेदारों ने अपने नाम वापस लिए।

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 18 Feb 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
तेलीवाला और बुल्लावाला में चुनाव होगा

डोईवाला बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति के संचालक मंडल के 11 सदस्यों के चुनाव 24 फरवरी को होंगे। मंगलवार को तीन दावेदारों ने अपने नाम वापस लिए, जिसके बाद नौ सदस्य प्रत्याशी निर्विरोध हैं, जबकि दो वार्डों में सदस्य के लिए चुनाव होंगे। निर्वाचन अधिकारी पंकज खन्ना ने बताया कि डोईवाला बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति के संचालक मंडल के चुनाव 24 फरवरी को चुनाव होंगे, जिसके लिए चुनावी प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार को नाम वापसी के दौरान वार्ड संख्या नौ बुल्लावाला से दो दावेदारों जसवंत सिंह और मोहम्मद हनीफ ने अपना नाम वापस ले लिया है, जबकि वार्ड संख्या 8 प्रेमनगर द्वितीय से राजेंद्र सिंह ने अपना नामांकन वापस लिया। नाम वापसी के बाद वार्ड नंबर एक कुड़कावाला में खुशीराम, वार्ड नंबर दो खैरी में सिमरन कौर, वार्ड नंबर तीन झबरावाला में साहिबा सदफ, वार्ड चार डोईवाला में रेणु देवी, वार्ड छह नागल बुलंदावाला से भगवान सिंह, वार्ड सात प्रेमनगर प्रथम से शर्मिला, वार्ड आठ प्रेमनगर द्वितीय से मलकीत सिंह, वार्ड नंबर 10 लच्छीवाला में मनमोहन प्रसाद नौटियाल, वार्ड 11 शिमलास ग्रांट से नरेंद्र कुमार निर्विरोध रह गए हैं। वार्ड 5 तेलीवाला में तरन्नुम बानो और गुलिस्ता परवीन के बीच चुनाव होगा, जबकि वार्ड नंबर नौ बुल्लावाला में अशोक कुमार और मोहम्मद अजीज के बीच निर्वाचन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें