भाजपा ने खर्च किए 30 हजार, तीन प्रत्याशियों ने हिसाब ही नहीं दिया
नगर निगम चुनाव में मेयर पद के चार प्रत्याशियों से नामांकन से लेकर आठ दिसंबर तक चुनाव प्रचार खर्च का ब्योरा निर्वाचन आयोग ने मांगा।
नगर निगम चुनाव में मेयर पद के चार प्रत्याशियों से नामांकन से लेकर आठ दिसंबर तक चुनाव प्रचार खर्च का ब्योरा निर्वाचन आयोग ने मांगा, लेकिन इसमें महज भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान ही खर्च की जानकारी व्यय प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत कर पाए, जबकि कांग्रेस समेत तीन प्रत्याशियों ने कोई ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया, जिसके चलते अब इन प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। शैल विहार स्थित उपकोषागार कार्यालय में व्यय प्रभारी सुनील शुक्ला को मेयर प्रत्याशी भाजपा से शंभू पासवान, कांग्रेस से दीपक जाटव, यूकेडी से महेंद्र सिंह और निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टर को खर्च का ब्योरा देना था। आठ जनवरी का दिन इसके लिए निर्धारित किया गया था। इसी दिन एक से लेकर चौदह वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों को भी नामांकन से लेकर आठ जनवरी तक चुनाव प्रचार की खर्च ब्योरा देने था। इसमें मेयर प्रत्याशियों में महज शंभू पासवान ने खर्च की जानकारी दी। उन्होंने लिखित जानकारी में बताया कि आठ जनवरी तक उन्होंने प्रचार में 30 हजार रूपये की रकम खर्च कर दी है। जबकि, दीपक जाटव, महेंद्र सिंह और दिनेश चंद्र मास्टर ने कोई ब्योरा ही प्रस्तुत नहीं किया। रिटर्निंग अफसर केके मिश्रा ने बताया कि तीनों प्रत्याशियों को खर्च को ब्योरा अतिशीघ्र उपलब्ध कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। इसमें उन्हें आयोग के नियमानुसार सख्त निर्देश भी जारी कि गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।