ईद-ए-मिलादुन्नबी पर दिया भाईचारे का संदेश
डोईवाला और आसपास के क्षेत्रों में ईद-ए-मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समुदाय ने जुलूस निकाला और हजरत मोहम्मद साहब के बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। यह दिन पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म...
डोईवाला और आसपास क्षेत्र में ईद-ए-मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाल हजरत मोहम्मद साहब के बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। सोमवार को डोईवाला के तेलीवाला और अन्य जगहों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाल हजरत मोहम्मद साहब के बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। मौलाना मोहम्मद अशरफुल क़ादरी ने कहा कि यह दिन पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म की खुशी के रूप में मनाया जाता है, जो कि इस्लाम में नबी है। यह पर्व इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख को मनाया जाता है। यह दिन पैगम्बर साहब के इंसानियत के प्रति योगदान व मुसलमानों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है, साथ ही गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करने के लिए भी प्रोत्साहित करता है। मोहम्मद साहब ने भाई चारे का रास्ता दिखाया है और जरूरत मंदों की मदद करने की बात कही है। वहीं सभासद अब्दुल कादिर व रहीश अहमद ने भी सभी को मुबारकबाद देते हुए मोहम्मद साहब की हर सुन्नत पर चलने की बात कही। मौके पर वसीम अहमद, इकराम अली, अकरम अली, इमरान अली आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।