Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशEco Park Development at Smriti Van for Tourists A Sustainable Initiative by Athur Bhagirathi Self-Help Group

पर्यटक भी दीदार कर सकेंगे स्मृतिवन का

अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित स्मृति वन अब पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। हरिद्वार-ऋषिकेश बाईपास मार्ग पर स्थित स्मृति वन को ईको पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे पर्यटकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 24 Nov 2024 04:53 PM
share Share

अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित स्मृति वन को अब पर्यटक भी देख सकेंगे। हरिद्वार-ऋषिकेश बाईपास मार्ग लालपानी स्थित स्मृति वन को वन विभाग ईको पार्क के रूप में विकसित कर रहा है। रविवार को रेंजर जीएस धमांदा के साथ समिति सदस्यों ने पार्क में किये जा रहे कार्य देखे। बीते मानसून सत्र में स्मृतिवन में पौध रोपण कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने यहां ईको पार्क की स्थापना के लिए बजट स्वीकृत करने की घोषणा की थी। जिस पर यहां चहारदीवारी निर्माण शुरू हो गया है। रविवार को स्मृति वन के संयोजक एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान ने निर्माण कार्य देखा। जुगलान ने कहा कि ईको पार्क के निर्माण के साथ ही स्मृति वन में लगाये गए पेड़ों को संरक्षित किया जाएगा। ताकि पौधरोपण करने वालों की पर्यावरण संरक्षण के प्रति आस्था और उनकी भावनाएं आहत न हों। उन्होंने निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण बनाने को कहा। प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार शर्मा ने कहा कि निर्माण कार्य पर नजर रखी जा रही है। चहारदीवारी के निर्माण से यहां वन्यजीवों द्वारा पेड़ों को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सकेगा। ईको पार्क को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने से स्थानीयों सहित पर्यटकों को भी इसका लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में दो हेक्टेयर वन भूमि पर प्रशासन की देखरेख में स्मृतिवन की स्थापना की गई थी। लेकिन हाथी खाई पार कर पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचा रहे थे। अब यहां पत्थरों की मोटी दीवार के साथ ही सौर उर्जा बाड़ करके सौंदर्यीकरण किया जाना है। जिसमें पैदल मार्ग नवग्रह एवं नक्षत्र वाटिका की स्थापना के साथ ही हट्स भी निर्मित किये जाने की योजना है। पर्यटन स्थल सभी सुविधाओं से युक्त होगा। मौके पर उपराजिक अधिकारी चन्द्र शेखर भट्ट,अनुभाग अधिकारी वनदारोगा स्वयंबर दत्त कण्डवाल, वनबीट अधिकारी ज्योति, वनकर्मी सुभाष बहुगुणा, सोहन सिंह, मोहित कुमार, शिवा कुमार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें