विज्ञान प्रदर्शनी में द होराइजन पब्लिक स्कूल अव्वल
डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अनुसंधान विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित हुई, जिसमें द होराइजन पब्लिक स्कूल ने कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में विजेता बने। प्रतियोगिता में 18 विद्यालयों के 95 छात्रों ने भाग लिया...
डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित अनुसंधान विज्ञान प्रदर्शनी के कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में द होराइजन पब्लिक स्कूल ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 18 विद्यालय शामिल हुए। प्रतियोगिता के समापन पर शनिवार को विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे गये। कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में कुल 30 प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीपी बहुगुणा, सुरमन आर्या, डॉ. दिनेश सिंह और डॉ. नेहा भट्ट ने की। विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 18 विद्यालयों के लगभग 95 छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने-अपने विद्यालयों की ओर से विभिन्न वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स और मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में छात्रों ने अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण और शोध क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया। कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में कुल 30 प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए गए, जिनमें विभिन्न विज्ञान शाखाओं जैसे पर्यावरण, ऊर्जा, जीवन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और गणित पर आधारित मॉडल शामिल थे। छात्रों ने इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से न केवल अपनी समझ और रचनात्मकता को उजागर किया, बल्कि उन्होंने प्रदर्शित किया कि वे जटिल वैज्ञानिक अवधारणाओं को सरलता से समझने और व्यावहारिक रूप से लागू करने में सक्षम हैं। प्रदर्शनी के कनिष्ठ वर्ग में द होराइजन पब्लिक स्कूल पहले, राजकीय इंटर कॉलेज रानीपोखरी दूसरे और फुट हिल्स अकेडमी तीसरे स्थान पर रहा। जबकि वरिष्ठ वर्ग में भी द होराइजन पब्लिक स्कूल पहले, ऋषिकेश पब्लिक स्कूल दूसरे और मदर मिरेकल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। अनुसंधान में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें फुटहिल्स अकेडमी ने प्रथम स्थान पाया। इस अवसर डीएसबी के प्रधानाचार्य शिव सहगल,प्रदीप शर्मा,सतेन्द्र भट्ट आदि मौजूद रहे।
प्रदर्शनी में इन स्कूलों ने लिया भाग
प्रदर्शनी में भाग लेने वाले प्रमुख विद्यालयों में डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, एनडीएस पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश पब्लिक स्कूल, रेड फोर्ट पब्लिक स्कूल, द होराइजन पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला, साईं बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, हैप्पी होम मांटेसरी पब्लिक स्कूल, मदर मिरेकल स्कूल, हिमालयन पब्लिक स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज रानीपोखरी, फुटहिल्स अकेडमी, पूर्णानंद जूनियर स्कूल, दून घाटी शिक्षण संस्थान, पारस पब्लिक स्कूल, एएनडी पब्लिक स्कूल, दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।