Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsDrunk Driving Incident in Rishikesh Cow Injured and Driver Arrested

नशे में कार दौड़ाते हुए गोवंश को मारी टक्कर

ऋषिकेश में एम्स रोड पर एक नशे में धुत चालक ने गोवंश को टक्कर मार दी। हादसे में गोवंश घायल हो गया जबकि चालक की पिटाई की गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया। स्थानीय लोगों ने घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 17 Jan 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस की चेकिंग के बावजूद ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले थम नहीं रहे हैं। बीते गुरुवार की रात ऋषिकेश में एम्स रोड पर नशे में धुत चालक ने कार से गोवंश को टक्कर मार दी। हादसे में गोवंश घायल हो गया जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गई। यह देख लोगों का पारा चढ़ गया है। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर ही चालक की धुनाई शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली लें गई। कार को भी कब्जे में लेकर एम्स चौकी में खड़ा कर दिया गया। चौकी प्रभारी निखलेश बिष्ट ने बताया कि फिलहाल इसमें मामले में किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है। बावजूद, पुलिस स्तर से चालक के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने दुर्घटना में जख्मी गोवंश की मरहम पट्टी कराने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें