होली पर शराब पीकर वाहन चलाना भारी पड़ेगा
होली पर्व को लेकर थाना रानीपोखरी में पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। पुलिस ने लोगों से शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की। शुक्रवार को रानीपोखरी थाना परिसर में सीओ वीरेंद्र सिंह ने...
पुलिस ने ली जनप्रतिनिधियों की बैठक
होली पर्व को लेकर थाना रानीपोखरी में पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। पुलिस ने लोगों से शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की। शुक्रवार को रानीपोखरी थाना परिसर में सीओ वीरेंद्र सिंह ने जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने होली पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाने में लोगों का सहयोग मांगा। कहा कि होली पर्व को शांतिपूर्वक व आपसी सौहार्द से मनाएं। मुख्य मार्ग पर होलिका दहन न करने को कहा। इसके साथ मोटर मार्ग में आने जाने वाले को रोक कर परेशान न करने की हिदायत दी। संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस देने की अपील की। कहा कि इस दौरान पुलिस कर्मी क्षेत्र में मुस्तैदी से गश्त करेंगे। मौके पर थानाध्यक्ष राकेश शाह मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।