बलिदान दिवस पर डा. मुखर्जी को किया याद
भाजपाईयों ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर याद किया। भाजपाईयों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रखर राष्ट्रवादी...
भाजपाईयों ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर याद किया। भाजपाईयों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रखर राष्ट्रवादी बताया।
मंगलवार को सत्यनारायण मंदिर परिसर में भाजपाइयों ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पितकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि डॉ. मुखर्जी अनुच्छेद 370 के मुखर विरोधी थे और चाहते थे कि कश्मीर पूरी तरह से भारत का हिस्सा बने। अनुच्छेद 370 के विरोध में उन्होंने आज़ाद भारत में आवाज़ उठाई थी। उनका कहना था कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। मौके पर राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, डॉ. प्रहलाद अग्रवाल, श्यामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, महामंत्री भूपेंद्र रावत, अनीता राणा, प्रभाकर पैन्यूली, नरेंद्र रावत, नीलम चमोली, राजेश जुगलान, शमा पवार, सुनीता बिष्ट, मंजू बलोदी, वेद प्रकाश गवाडी, सतपाल सैनी, संजू व्यास, रामरतन रतूड़ी, मनजीत सिंह, अमन कुकरेती, निशांत कश्यप आदि उपस्थित थे।
भाजपा मुख्यालय में मेयर अनिता ममगाईं ने जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुर्खजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कहा कि कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाकर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने डा. मुखर्जी को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी है। एक जमाने में यह नारा गूंजा करता था जहां बलिदान हुए मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है वह सारा का सारा है। आज केंद्र की मजबूत सरकार की बदौलत वो नारा सच साबित हुआ। उन्होंने सभी से डॉ. मुखर्जी के बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
उधर, स्वर्गाश्रम नीलकंठ गैंडखाल में भाजपाइयों ने जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया। मौके पर पंडित महिमानन्द बटकोटी, भरत लाल, गोपाल अग्रवाल, देवेंद्र पयाल, अभिनंदन दुबे, अश्वनी गुप्ता, प्रीतम राणा, विनोद जुगलान, धर्मवीर पंवार, मनीष राजपूत, जीतू अवस्थी, बृजेश चतुर्वेदी, विनीता नौटियाल, बबली देशवाल, मीना श्रीवास्तव, सुधा देवी, मोहन नागर, सुरजीत राणा, विवेक भारती, सचिन सोदियाल आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।