61 केंद्रों से गन्ना खरीदेगी चीनी मिल
21-25 के बीच शुरू होगा पेराई सत्र 21-25 के बीच शुरू होगा पेराई सत्र 21-25 के बीच शुरू होगा पेराई सत्र 21-25 के बीच शुरू होगा पेराई सत्र 21-25 के बी
डोईवाला चीनी मिल में 21 से 25 नवंबर के बीच पेराई सत्र शुरू होगा। जिसके लिए चीनी मिल द्वारा 61 केंद्रों से गन्ना खरीद की जाएगी। डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने कहा कि शासन से 21 नवंबर से पेराई सत्र शुरू करने के लिए निर्देश मिले हैं। ऐसे में 21 से 25 नवंबर के बीच पेराई सत्र शुरू कर दिया जाएगा। कहा कि डोईवाला चीनी मिल 61 केंद्रों से गन्ना खरीदेगी। जिसमें डोईवाला समिति से जुड़े पांच, देहरादून समिति से 20, ज्वालापुर समिति से जुड़े छह, लक्सर समिति से जुड़ा एक, पांवटा के दो और रुड़की के 27 गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना खरीद कर गन्ने का उठान किया जाएगा। इस वर्ष इकबालपुर गन्ना चीनी मिल के बंद हो जाने के कारण आठ गन्ना खरीद केंद्र रुड़की समिति के बढ़ गए हैं। पिछले वर्ष कुल 53 गन्ना खरीद केंद्रों से गन्ने का उठान किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।