गुरदीप अध्यक्ष और मनोज प्रबंधक निवार्चित हुए
पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला के प्रबंध समिति के चुनाव में गुरदीप सिंह ने 133 मतों से जीत हासिल की। उन्होंने 142 वोट प्राप्त किए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी संतोष कुमार को केवल 9 वोट मिले। मनोज नौटियाल प्रबंधक...
पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला के प्रबंध समिति के चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गए, जिसमें अध्यक्ष पद पर गुरदीप सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी संतोष कुमार को 133 मतों से हराया। मंगलवार को पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में प्रबंध समिति के चुनाव हुए, जिसमें गन्ना समिति के सदस्यों ने वोट डाले। अध्यक्ष पद पर गुरदीप सिंह को 142 मत, जबकि उनके प्रतिद्वंदी संतोष कुमार को मात्र 9 मत मिले। वहीं प्रबंधक पद पर मनोज नौटियाल को 143 मत, संतोष कुमार को 7 और उम्मीद सिंह को तीन मत मिले। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर तेजपाल सिंह मोंटी को 141 मत, उनके प्रतिद्वंदी पवन कुमार को 8 मत मिले। सदस्यों के पदों पर ईश्वर चंद को 127, रविंद्र सिंह को 113, सुरेंद्र सिंह को 112, सरजीत सिंह को 103, नरेंद्र सिंह को 97, रूपचंद को 97 और अब्दुल वाहिद को 94, कमल कुमार को 66, पवन कुमार को 41, नरेंद्र नेगी को 15, उमेश सिंह को 30 और सुंदरलाल मिश्रण को आठ मत मिले। निर्वाचन अधिकारी सुनील जोशी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर गुरदीप सिंह, प्रबंधक पद पर मनोज नौटियाल, कोषाध्यक्ष पद पर तेजपाल सिंह मोंटी निर्वाचित हुए हैं। ईश्वर चंद, रविंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, सरजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, रूपचंद और अब्दुल वाहिद सदस्य निर्वाचित हुए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर उम्मेद बोरा और ऊप प्रबंधक पद पर अब्दुल रज्जाक निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। मौके पर पर्यवेक्षक जसपाल सिंह नेगी, पीठासीन अधिकारी गोविंद सिंह नेगी, ओमप्रकाश काला, अश्वनी गुप्ता, भुवनेश् वर्मा और मयंक शर्मा आदि उपस्थित रहे।
एसडीएम और तहसीलदार ने की चुनाव की मॉनिटरिंग
डोईवाला के प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर सुबह 10:00 बजे से ही वोटरों में भारी उत्साह देखा गया। जैसे ही निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हुई भारी संख्या में वोटरों की लंबी लाइन लग गई, निर्वाचन की प्रक्रिया निर्वाध रूप से जारी रहे। इसके लिए डोईवाला एसडीएम योगेश मेहरा करीब एक घंटा प्रशासन की टीम के साथ कॉलेज में रहे और निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान वोटिंग के कार्यक्रम को संपन्न कराया। तहसीलदार सोहन सिंह राणा मतगणना के दौरान मौजूद रहे। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार भी लंबे समय तक पब्लिक इंटर कॉलेज में डटे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।