डीएम पौड़ी ने नीलकंठ क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण व्यवस्था देखी
जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने नीलकंठ क्षेत्र में ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। कूड़े के बढ़ते दबाव को देखते हुए डीएम ने टास्क फोर्स समिति के गठन का निर्देश दिया। समिति को कूड़ा संकलन टैक्स...
जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने नीलकंठ क्षेत्र स्थित मंडोगी में बने ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। विगत 6 वर्षों से संचालित हो रहे इस ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े का संचालन और इसके पृथकीकरण का कार्य किया जा रहा है। ट्रंचिंग ग्राउंड पर बढ़ते कूड़े के दबाव को देखते हुए डीएम ने टास्क फोर्स समिति के गठन के निर्देश एसडीएम यमकेश्वर को दिए हैं। समिति में एडीएम, बीडीओ, ईओ नगर पंचायत जोंक, एएमए जिला पंचायत, अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा को शामिल किया गया है। गुरुवार को जिलाधिकारी ने नीलकंठ क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान टास्क फोर्स समिति को कूड़ा जनरेट करने वाले सभी स्टेकहोल्डर्स से समय पर टैक्स प्राप्त करने सहित कूड़ा संकलन टैक्स का मॉडल तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने समिति को सड़क से ट्रंचिंग ग्राउंड तक पहुंच मार्ग का डामरीकरण, कूड़े के पृथकीकरण में लगे कर्मचारियों के लिए शौचालय, पेयजल, स्ट्रीट लाइट और स्ट्रक्टचर जैसे पहलुओं को शामिल करते हुए श्रीनगर के ट्रंचिंग ग्राउंड की तर्ज पर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। मौके पर अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग अजय जॉन, तहसीलदार यमकेश्वर साक्षी उपाध्याय, बीडीओ यमकेश्वर दृष्टि आनंद, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सत्यपाल सिंह, नायब तहसीलदार सत्यपाल चौहान और वैभव, ग्राम प्रधान तोली धनवीर सिंह, सहित अन्य क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।