एसडीएस स्कूल ने जीता उद्घाटन मुकाबला
जिला खेल कार्यालय नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल द्वारा दो दिवसीय अंडर-18 बालक वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुकाबला एसडीएस स्कूल ने जीता। प्रतियोगिता में टिहरी जनपद की 12 टीमों ने भाग...
जिला खेल कार्यालय नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-18 बालक वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को उद्घाटन मुकाबला एसडीएस स्कूल की टीम ने जीता। सोमवार को मुनिकीरेती स्थित ओमकारानंद सरस्वती निलायम में दो दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-18 बालक वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ जिला खेल अधिकारी दीपक रावत ने किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए खेलकूद आवश्यक है। खेलकूद के जरिए युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है। प्रतियोगिता में टिहरी जनपद की 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला आरपीएस स्कूल और एसडीएस स्कूल के बीच हुआ। जिसमें एसडीएस स्कूल की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला चौदह बीघा क्लब और ओएसएन स्कूल के बीच हुआ। जिसमें चौहद बीघा की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की। मौके पर पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी अवतार सिंह, प्रदीप खंतवाल, सनील रावत, संदीप रावत, वहीद अहमद, विश्वनाथ राजपूत, मोहमद शहजाद सलमानी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।