Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsDisplaced Families Demand Land Rights in Uttarakhand - BJP s Pratik Kalia Appeals to CM

विस्थापितों को मिले भूमिधरी का अधिकार

विस्थापित आमबाग, निर्मल बाग और श्यामपुर के परिवारों को भूमिधरी का अधिकार नहीं मिला है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर यह मांग उठाई। उन्होंने बताया कि विस्थापित परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 10 May 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
विस्थापितों को मिले भूमिधरी का अधिकार

विस्थापित आमबाग, निर्मल बाग और श्यामपुर के परिवारों को अभी तक भूमिधरी का अधिकार नहीं मिल सका है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने इस मांग को उठाया है। उन्होंने परिवारों की कठिनाइयों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया है। शीघ्र विस्थापित परिवारों का यह हक देने का आग्रह भी किया है। शनिवार को जिला उपाध्यक्ष प्रतीक ने देहरादून में सीएम धामी से मुलाकाात की। बताया कि ऋषिकेश व आसपास विस्थापित परिवार इस मांग को लंबे समय से उठा रहे हैं, जिसमें सरकार ने काफी कार्यवाही भी की है, लेकिन अभीतक उन्हें भूमिधरी का अधिकार प्राप्त नहीं हो पाया है।

जबकि, हरिद्वार के विस्थापित परिवारों को यह हक मिल चुका है। बताया कि अधिकार नहीं होने से परिवारों को तमाम तरह की दुश्वारियों का सामना करना पड़ा है। इस बाबत उन्होंने मांग पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा। प्रतीक ने बताया कि सीएम ने मांग को लेकर अतिशीघ्र प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें