Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशDirector Inspects Schools in Rishikesh Directs Sanskrit Signage Implementation

संस्कृत भाषा में भी लगाई जाएं नाम पट्टीकाएं

सहायक निदेशक शिक्षा डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने ऋषिकेश में कई स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालयों में नाम पट्टीकाएं संस्कृत में लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने उपकोषागार में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 18 Nov 2024 06:12 PM
share Share

सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने ऋषिकेश में कई स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कुछ स्कूलों और उप कोषागार ऋषिकेश में नाम पट्टीकाएं संस्कृत में लिखवाने के निर्देश दिए। सोमवार को रेलवे रोड स्थित श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल पहुंचे। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को एक सप्ताह के अंदर विद्यालय की नाम पट्टीका संस्कृत में लगाने के निर्देश दिए। तीर्थ नगरी के अधिकतर विद्यालयों में नाम पट्टीकाए संस्कृत में देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। इसके बाद वह उपकोषागार ऋषिकेश पहुंचे और कोषाधिकारी से अविलंब द्वितीय राजभाषा संस्कृत में नाम पट्टीका लगाने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने पंजाब सिंध क्षेत्र संस्कृत महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जहां प्रधानाचार्य नवीन भट्ट विधिवत अवकाश पर मिले। उप प्रधानाचार्य को उन्होंने छात्रों की नियमित उपस्थिति तथा अध्यापन सुचार रखने संबंधी आदेश दिए। सभी व्यवस्थाएं सुचारु मिलने पर संतोष व्यक्त किया। सहायक निदेशक ने तीर्थ नगरी के सभी प्रधानाचार्यों से कहा कि सभी विभागों द्वारा जिलाधिकारी के आदेश का पालन हो रहा है अथवा नहीं इसकी सूचना तत्काल उन्हें दी जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें