प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा श्रद्धालुओं में उत्साह
प्रयागराज महाकुंभ के लिए ऋषिकेश और आसपास के श्रद्धालुओं में उत्साह है। परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं के लिए सीधे प्रयागराज तक बस सेवा शुरू की है। रोजाना सुबह 10 बजे और वापसी में चार बजे बसें चलेंगी।...
प्रयागराज महाकुंभ के लिए ऋषिकेश और आसपास के श्रद्धालुओं में उत्साह है। श्रद्धालुओं को सीधे प्रयागराज तक बस सेवा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन निगम ने भी पहल की है। रोजाना सुबह 10 बजे से प्रयागराज के लिए संयुक्त यात्रा बस अड्डे से बस सेवा संचालित की जा रही है। जबकि, वापसी के लिए प्रयागराज से चार बजे भी ऋषिकेश रोडवेज की व्यवस्था की गई है। साधारण सेवा में श्रद्धालुओं के लिए महज 1,090 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। निगम के स्थानीय डिपो से 49 सीट की बस व्यवस्था की गई है। सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन ने बताया कि महाकुंभ के समापन यह सेवा ऋषिकेश से निरंतर जारी रहेगी। इसके बाद भी सवारियों की उपलब्धतता बनी रहती है, तो प्रयागराज के लिए ऋषिकेश से सीधी बस सेवा संचालित करने पर भी विचार किया जाएगा। बताया कि कोई भी श्रद्धालु 10 बजे से पहले अड्डे पर पहुंचकर किराया जमा करने के साथ ही सीट बुक करा सकता है। वहीं, शनिवार को भी ऋषिकेश से महाकुंभ के लिए दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु सुबह रवाना हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।