ऋषिकेश से अब नैनीताल की सीधी सेवा
ऋषिकेश से नैनीताल के लिए सीधी बस सेवा जल्द शुरू होगी। यात्रियों की मांग पर रोडवेज ने यह निर्णय लिया है। बस सेवा शुरू होने पर यात्रियों को सीधे ऋषिकेश डिपो से नैनीताल जाने की सुविधा मिलेगी। नई बसों की...
ऋ्रषिकेश से नैनीताल के लिए सीधी बस सेवा जल्द शुरू होगी। यात्रियों की डिमांड पर रोडवेज ने इस रूट पर नई सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। बस सेवा शुरू होने पर यात्रियों को ऋषिकेश डिपो से सीधे नैनीताल की बस मिल सकेगी। रोडवेज के ऋषिकेश डिपो ने कुछ समय पहले नैनीताल की सेवा को बंद कर दिया था, लेकिन अब यात्रियों की डिमांड पर डिपो ने फिर से यह सेवा बहाल करने का फैसला लिया है। नैनीताल के लिए सप्ताहभर के भीतर अड्डे से बस का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अभी बस का किराया तय नहीं हुआ है, लेकिन संचालन से पहले निर्धारित मानकों के अनुरूप किराया भी जल्द ही सार्वजनिक करने की बात डिपो के स्थानीय अधिकारियों ने कही है।
ऋषिकेश को मिली छह नई बसें
मुख्यालय से ऋषिकेश डिपो को छह नई बीएस-6 बसों की सौगात मिली है। दो और बसें अभी डिपो को मिलनी की बाकी हैं। इन नई बसों को गुप्तकाशी, गोपेश्वर और घनसाली रूट पर दौड़ाया जा रहा है। तीनों रूट पर दिल्ली-ऋषिकेश होते हुए दो बसें की सुविधा यात्रियों को डिपो से दी जा रही है। अभीतक ऋषिकेश डिपो के बेड़े में 88 बसें थीं। छह नई बसों आने के साथ ही यह संख्या अब 94 हो गई है। इनमें 39 बसें अनुबंधित हैं।
यात्रियों की भीड़ देख अधिकारी चौकन्ना
-दीपावली पर्व को लेकर बाहरी राज्यों से यहां कामकाज को पहुंचे लोग घरों का रुख कर रहे हैं, जिसके चलते ऋषिकेश बस अड्डे पर भी दो-तीन दिन से यात्रियों को दबाव काफी बढ़ा हुआ है। विभिन्न स्थानों पर भगदड़ की घटनाओं को देखते हुए डिपो प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। अड्डे पर डिपो के कर्मचारियों और चालक व परिचालकों को विशेष हिदायत दी गई है। अधिकारियों को दावा है कि डिपो के पास पर्याप्त बसें हैं, जिसके चलते भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होना मुश्किल है। बावजूद, एहतियाती कदम उठाए गए हैं।
कोट
नैनीताल की सेवा संभवत: दो दिन बाद चालू की जा सकती है। यात्रियों की इस सेवा को लेकर काफी डिमांड थी, जिसके चलते इस रूट पर बस संचालक का फैसला लिया गया है। भगदड़ जैसी स्थिति अड्डे पर न हो, इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
-प्रतीक जैन, एजीएम, रोडवेज
फोटो कैप्शन- 31 आरएसके बुधवार को रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों की इंतजार में खड़ी डिपो की नई नवेली बस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।