धुमाकोट बस हादसे के बाद सतर्कता

रोडवेज चालकों के आंखों की होगी जांच रोडवेज चालकों के आंखों की होगी जांच रोडवेज चालकों के आंखों की होगी जांच रोडवेज चालकों के आंखों की होगी जांच रोडवेज चालकों के आंखों की होगी जांच रोडवेज चालकों...

हिन्दुस्तान टीम रिषिकेषThu, 12 July 2018 06:29 PM
share Share

धुमाकोट बस हादसे की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सतर्कता बरत रहे शासन ने अब रोडवेज चालकों की आंखों की जांच कराने का निर्देश जारी किया है। ऋषिकेश रोडवेज डिपो ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार को रोडवेज डिपो के सभी चालकों के नेत्र परीक्षण के लिए देहरादून रोड स्थित वर्कशॉप में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया जाएगा। ऋषिकेश रोडवेज डिपो में 133 चालक हैं, जिसमें 55 नियमित, 26 संविदा और 52 आउटसोर्सिंग वाले हैं। सभी चालकों की आंखों में नेत्रदोष तो नहीं है, इसके लिए उन्हें नेत्र परीक्षा से गुजरना होगा। दरअसल, धूमाकोट बस हादसे के बाद 4 जुलाई 2018 को हाईकोर्ट ने राज्य परिवहन निगम के समस्त चालकों का नेत्र परीक्षण कराने का आदेश जारी किया था। आदेश का मंतव्य साफ है कि चालक के नेत्र दोष के चलते हादसा न हो और रोडवेज बस में सवार यात्री सुरक्षित सफर कर सके। रोडवेज डिपो के सहायक महाप्रबंधक पीके भारती ने बताया कि आदेश के अनुपालन में चालकों के नेत्र जांच के लिए निर्मल आई इंस्टीटयूट, खैरीकला, श्यामपुर से करार किया गया है। 14 जुलाई को देहरादून रोड स्थित रोडवेज वर्कशॉप में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। नेत्र जांच के लिए डिपो के समस्त चालक को सूचित कर दिया गया है। डिपो में कार्यरत चालकों की आयु न्यूनतम 31 और अधिकतम 57 वर्ष तक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें