Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशDevotees will also be able to go to Neelkanth from ropeway

रोपवे से भी नीलकंठ जा सकेंगे श्रद्धालु

ऋषिकेश से नीलकंठ के बीच बनेगा रोपवे ऋषिकेश से नीलकंठ के बीच बनेगा रोपवे ऋषिकेश से नीलकंठ के बीच बनेगा रोपवे ऋषिकेश से नीलकंठ के बीच बनेगा रोपवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 21 Oct 2020 05:11 PM
share Share

उत्तराखंड मेट्रो रेल प्रबंधन ने सर्वे शुरू किया

श्रद्धालुओं को पैदल चलने से मिलेगी निजाद

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता

रोपवे से भी श्रद्धालु नीलकंठ महादेव के दर्शन कर सकेंगे। ऋषिकेश से नीलकंठ के बीच रोपवे बनाने की सरकार की योजना है। उत्तराखंड मेट्रो रेल ने सर्वे शुरू कर दिया है।

नीलकंठ महादेव आने वाले श्रद्धालुओं को 11 किमी पैदल चढ़ाई और 35 किमी लंबे मोटर मार्ग पर आवाजाही से निजात मिलने जा रही है। शासन ने नीलकंठ महादेव मंदिर में रोपवे निर्माण की कवायद शुरू कर दी है। रोपवे निर्माण के लिए वन मंत्रालय से हरी झंडी मिलने से निर्माण की राह आसान हुई है। सरकार ने सर्वेक्षण कार्य शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। डेढ किलोमीटर लंबे रोपवे पर लगभग 70 करोड़ खर्च आता है। हालांकि सर्वेक्षण के बाद ही सही पता चल पाएगा कि रोपवे निर्माण आईएसबीटी ऋषिकेश या फिर आमखाला,स्वर्गाश्रम से किया जाएगा। यदि स्वर्गाश्रम, आमखाला से रोपवे निर्माण होता है, तो दूरी घटने से कम खर्च पर ही निर्माण हो जाएगा। मेट्रो रेल के महाप्रबंधक सिविल राघवेंद्र शरण दुबे ने बताया कि लक्ष्मणझूला से नीलकंठ के बीच प्रारंभिक चरण का सर्वेक्षण किया जा रहा है। जिसके जिसके लिए नीलकंठ स्थित पीपलकोटी और गरुड़चट्टी में दो कैमरे लगाएं जाएंगे। दिसंबर तक सर्वेक्षण कार्य पूरा कर डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी जाएगी। इन दिनों नीलकंठ आने जाने वाले ट्रैफिक को परखा जा रहा है। ताकि रोपवे निर्माण के बाद इससे आने वाले राजस्व का पता चल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें