देव निशान के साथ श्रद्धालुओं का जत्था चारधाम के लिए रवाना
ओणेश्वर महादेव मंदिर छिद्दरवाला से शुरू हुई यात्रा ओणेश्वर महादेव मंदिर छिद्दरवाला से शुरू हुई यात्रा ओणेश्वर महादेव मंदिर छिद्दरवाला से शुरू हुई यात्
ओणेश्वर महादेव के देव निशान के साथ सोमवार को श्रद्धालुओं का जत्था चारधाम यात्रा को रवाना हुआ। यह तीन सितंबर को यमुनोत्री, चार को गंगोत्री, पांच को देवल ओणेश्वर महादेव और छह सितंबर को बद्रीनाथ धाम के दर्शन करेगा। सोमवार को ओणेश्वर महादेव मंदिर छिद्दरवाला से एक दल चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुआ। काबीना मंत्री सुबोध उनियाल और जिला पंचायत सदस्य रीना रमन रांगड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से संस्कृति का प्रचार प्रसार होता है। जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड़ ने बताया कि यह दल वाद्य यंत्र और ओणेश्वर मंदिर के देव निशानों के साथ रवाना हुआ है। तीन सितंबर को यमुनोत्री में दर्शन, चार सितंबर को गंगोत्री धाम में दर्शन, पांच को देवल ओणेश्वर महादेव धाम में दर्शन, छह सितंबर को बद्रीनाथ धाम में दर्शन के पश्चात वापसी में देवप्रयाग में देवताओं का स्नान होगा। नौ सितंबर से मंदिर में शिवपुराण कथा का आयोजन होगा और 17 को भंडारे के साथ समापन किया जाएगा।
मौके पर ओणेश्वर महादेव के मुख्य उपासक पदम सिंह राणा, हरि सिंह राणा, इंदर सिंह पंवार, अंकित सेमवाल, शंकर सेमवाल, सेम नागराजा, मुख्य उपासक सुरेश सिंह राणा, सुंदरदत्त व्यास, आकाशीय भैरव के उपासक सोहन सिंह मिश्रवाण, खुशाल सिंह रावत, महावीर सिंह मिश्रवाण, चरण सिंह मिश्रवाण, भगवान सिंह रावत, मनोज पंवार, गोकुल रमोला, रवि राणा, जयेंद्र राणा, राम सिंह बगियाल, सुरेंद्र बगियाल, दिनेश राणा टिटू, राजेंद्र राणा, पूरन चंद्र रमोला, रमेश रांगड़, सरदार बलविंदर सिंह, देव सिंह दुमोगा, धूमन सिह थलवाल, जसविंदर सिंह राणा, राजपाल रावत, धीरज थापा, संजय पोखरियाल, पदम बागियाल, भूपेंद्र मेहर, धनवीर बेन्दवाल, महावीर सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।