Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशDera Doon Crackdown on Drunk Driving Transport and Police Act Tough

ड्रिंक एंड ड्राइव में तीन वाहन सीज

देहरादून में नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। एआरटीओ प्रवर्तन ने एक कार और स्कूटी को पकड़कर चालकों को पुलिस के सुपुर्द किया। ट्रैफिक पुलिस ने चंडीगढ़ नंबर की कार को भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 23 Nov 2024 04:35 PM
share Share

देहरादून में भीषण सड़क दुर्घटना के बाद संभागीय परिवहन विभाग से लेकर पुलिस हरकत में है। नशे में वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ महकमों के अधिकारी सख्त कार्रवाई में जुटे हैं। इस कड़ी में शुक्रवार देर रात एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने एक कार और स्कूटी को पकड़ लिया। जांच के दौरान संबंधित वाहनों के चालक नशे में मिले। इस पर परिवहन विभाग ने दोनों ही वाहनों का सीज कर चालकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। जबकि, ट्रैफिक पुलिस ने भी चंडीगढ़ नंबर की एक कार को पकड़ा। कार का चालक नशे में होने की वजह से पुलिस ने कार को सीज कर दिया। टीएसआई अनवर खान ने बताया कि पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चला रही है। इसी क्रम में रात को भी चेकिंग की जा रही है, जिसमें ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में वाहन को सीज किया जा रहा है। चंडीगढ़ नंबर की कार चालक का चालान भी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें