एक उड़ान रद्द, दो देरी से पहुंची
मौसम में बदलाव के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विमानों की सेवा प्रभावित हुई है। दिल्ली से आने वाली उड़ानें रद्द हो गईं और अन्य फ्लाइट्स में देरी हुई। शीतकालीन शेड्यूल के कारण कोहरे के चलते यात्रियों को...
मौसम में बदलाव के साथ ही जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर पहुचंने वाले विमानों की सेवा भी गड़बड़ा गई है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने वाली फ्लाइट सोमवार को रद्द रही, तो रनवे पर दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट देरी से पहुंचीं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर शीतकालीन शेड्यूल शुरू हो गया है। एयरपोर्ट पर 20 से 22 उड़ाने पहुंच रही हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट इस समय हैदराबाद, दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, बंगलौर, लखनऊ, पुणे, कुल्लू और अमृतसर आदि शहरों से जुड़ चुका है। वहीं, शीतकालीन शेड्यूल के समय कोहरा आने से उड़ानों की समय सारणी गड़बड़ाती, जिससे यात्रियों को भी परेशानी पेश आ रही है।
सोमवार को एयर इंडिया की दिल्ली से अपराहन 2:45 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने वाली उड़ान शाम 4:23 बजे पहुंची। इंडिगो की मुंबई से शाम 6 बजे पहुंचने वाली उड़ान शाम 6:58 बजे एयरपोर्ट के रनवे पर उतरी। इंडिगो की दिल्ली से अपराहन 3:20 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने वाली उड़ान रद्द कर दी गई। मालूम हो कि, रविवार को इंडिगो की मुंबई से शाम 6 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने वाली उड़ान शाम 7:06 बजे पहुंची थी। इंडिगो की जयपुर से शाम 7:10 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने वाली उड़ान रात 8:30 बजे पर पहुंची थी। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि मौसम में गड़बड़ी की वजह से इस तरह की दिक्कतें पेश आ रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।