Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशDebate Competition at PM Shri Kendriya Vidyalaya Raiwala Promotes 21st Century Skills

वाद-विवाद में छात्राओं का दबदबा

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में 21वीं सदीं कौशल के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने इसका शुभारंभ किया और छात्रों को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 23 Nov 2024 05:44 PM
share Share

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में 21वीं सदीं कौशल के तहत शनिवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई, जिसका शुभारंभ प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके विकास में इस तरह के आयोजन को अहम बताया। प्रतियोगिता में कक्षा पांच से छठे का एक, सात से आठ का दूसरा और नौ से 11वीं तक तीसरा समूह बनाया गया। कुल 36 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। पहले समूह में कक्षा छह आराध्या एवं विपक्ष में कक्षा पांच की अंशिता नेगी प्रथम रही। द्वितीय समूह में कक्षा आठ की की तनुष्का ध्यानी और अवंतिका ने जीत दर्ज की। जबकि, तीसरे समूह में कक्षा 11 दिया नेगी व समृद्धि ने पहला स्थान हासिल किया। प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की। नवनीत सिंह, डीपी थपलियाल, जेपी सिंह, अंकित गैरोला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें